Hardik Pandya And Jasmin Walia Dating Rumors: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। हार्दिक पांड्या भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में पांड्या अपनी उम्दा गेंदबाजी को लेकर चर्चा में रहे। हालांकि, इस दौरान पांड्या ने एक ओर चीज को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं। उसकी वजह ब्रिटिश सिंगर और टीवी स्टार जैस्मीन वालिया बनीं, जो इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता रहा है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या के जैस्मिन वालिया को डेट करने को लेकर मिला बड़ा हिंट
बता दें कि काफी सारे फैंस का मानना है कि जैस्मिन वालिया की वजह से हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक को तलाक दिया था। उस दौरान हार्दिक पांड्या और जैस्मिन की लोकेशन सेम थी। इस बीच सोमवार को हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे इन दोनों के एक दूसरे को डेट करने को लेकर बड़ा हिंट मिला है।
दरअसल, पांड्या ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो हैट पहने हुए बीच पर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पांड्या काफी खुश लग रहे हैं। वहीं, पांड्या के पोस्ट शेयर करने के कुछ घंटों बाद जैस्मिन वालिया ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया। इनमें से कुछ तस्वीरें में जैस्मिन वालिया भी बीच पर सन बाथ लेती हुई नजर आ रही हैं।
आप भी देखें देखें तस्वीरें:
मैच में जैस्मिन वालिया ने हार्दिक पांड्या को दिया फ्लाइंग किस?
मैच के दौरान कैमरामैन ने जब जैस्मिन वालिया को स्पॉट किया था, तो उन्होने फ्लाइंग किस और हाथ भी हिलाया। हालांकि, ये साफ नहीं है कि जैस्मिन वालिया ने किसे फ्लाइंग किस दिया था, लेकिन फैंस इसे हार्दिक पांड्या से जोड़ते नजर आए, क्योंकि दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया ने इस तरह की खबरों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।