Fan Special Advice To Shreyas Iyer Sister: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। श्रेष्ठा अय्यर पेशे से कोरियोग्राफर हैं, जिसके चलते वह अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। श्रेष्ठा अय्यर के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कई बार वह अपने भाई श्रेयस के साथ भी डांस करते नजर आ चुकी हैं। वह अक्सर अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
श्रेष्ठा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं और काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। श्रेष्ठा को पार्टी करना भी बहुत पसंद है। श्रेष्ठा अय्यर ने अभी हाल ही में अपने दोस्तों के साथ देश के प्रीमियम क्रूज ब्रांड में से एक कॉर्डेलिया क्रूज पर टाइम बिताया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो देख फैन ने श्रेष्ठा अय्यर को खास सलाह दी है।
फैन ने श्रेष्ठा अय्यर को दी खास सलाह
श्रेष्ठा अय्यर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक अपनी गर्ल्स ट्रिप की पोस्ट शेयर की है, जिसमें श्रेष्ठा ने अपनी क्रूज ट्रिप की करीब पांच तस्वीरें शेयर की हैं। श्रेष्ठा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ट्रिप की कई वीडियो शेयर की हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई श्रेष्ठा की ड्रेस की तारीफ कर रहा है तो कोई श्रेष्ठा की पर्सनैलिटी की तारीफ कर रहा है।
वहीं इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि "श्रेयस भइया को जितना पैसा मिला है इस आईपीएल ऑक्शन में सब खर्च कर दोगी क्या आप ट्रिप पर थोड़ा पैसा शादी के लिए भी बचा लो।"
गौरतलब है कि इस आईपीएल ऑक्शन 2025 में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन नही किया। ऐसे में पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ी बोली लगा कर श्रेयस अय्यर को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। श्रेष्ठा अय्यर अपने भाई श्रेयस अय्यर के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। श्रेयस अय्यर को जब भी अपने खेल से समय मिलता है वह अपनी बहन के समय जरुर व्यतीत करते हैं।