Fan support Hardik Pandya ex wife Natasa Stankovic: सोशल मीडिया पर इस वक्त भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है। जब से दोनों के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई हैं, फैंस धनश्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं धनश्री वर्मा के साथ- साथ फैंस नताशा स्टेनकोविक को भी अपना निशाना बनाए हुए हैं। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक को काफी समय बीत चुका है, लेकिन आज भी फैंस नताशा को ट्रोल कर रहे हैं।
फैंस का मानना है कि नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या को धोखा दिया है। इसी कड़ी में नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैंस ने फिर नताशा स्टेनकोविक को अपना निशाना बनाया है। लेकिन इन ट्रोलर्स को नताशा के फैन ने करारा जबाव दिया है।
नताशा स्टेनकोविक के सपोर्ट में उतरा फैन
नताशा स्टेनकोविक ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में नताशा ने अपनी मिरर सेल्फी शेयर की है। नताशा ने छह दिन बाद अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। नताशा को सोशल मीडिया पर देख फैंस ने एक बार फिर उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है। फैंस नताशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कमेंट कर पूछ रहे हैं कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को धोखा क्यों दिया।
हालांकि नताशा स्टेनकोविक ने फैंस को किसी भी प्रकार का जबाव नहीं दिया है, लेकिन एक फैन ने नताशा के ट्रोलर्स को जबाव जरूर दिया। फैन ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अगर तलाक का कारण पब्लिक के सामने नहीं आता है तो कैसे किसी एक को दोषी ठहराया जा सकता है सोचने वाली बात है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक ज्वाइंट पोस्ट को शेयर कर अपने तलाक को कन्फर्म किया था। तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाया था और ना ही पोस्ट में तलाक की वजह को बताया था। तलाक के बाद भी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का ऐसा कोई भी बयान सामने नहीं आया है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इनके अलग होने की वजह क्या है लेकिन फिर भी फैंस इस तलाक की वजह नताशा को ही मानते हैं और उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।