Natasa Stankovic share a story on instagram account: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटीज में से एक हैं। नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि नताशा स्टेनकोविक को क्रिकेट जगत में पहचान हार्दिक पांड्या से शादी करने के बाद ही मिली है। हार्दिक पांड्या से शादी करने के बाद नताशा स्टेनकोविक की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है, वहीं हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद फैंस नताशा की हर सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर बनाए रहते हैं, जिससे उनको यह पता चल सके कि नताशा स्टेनकोविक की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। इसी कड़ी में नताशा स्टेनकोविक ने शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह प्रकृति के मौसम के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी
नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने क्लाइमेट चेंज पर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने अपनी स्टोरी पर लिखा कि बदलते मौसम पर विश्वास ना करें। गौरतलब है कि सर्दियों में कई बार खुद बा खुद आग लग जाती है। सर्दियों में लगने वाली आग का जनजीवन पर बहुत असर पड़ता है। नताशा स्टेनकोविक ने earthrise.studio इंस्टाग्राम पेज की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। नताशा स्टेनकोविक अक्सर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस तरह की स्टोरी शेयर करती रहती हैं, कभी वह भगवान से जुड़ी स्टोरी शेयर करती हैं तो कभी अपने निजी जीवन से जुड़ी चीजें अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं।
हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लगता है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। वहीं फैंस भी नताशा स्टेनकोविक को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।