Fan advised Mohammed Shami to marry again: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों एक बार फिर अपनी चोट से जूझ रहे हैं। वह अपनी रिकवरी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं, जिसके वीडियो भी वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बखूबी शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में मोहम्मद शमी ने शनिवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने कमेंट बॉक्स में हसीन जहां का जिक्र करते हुए दोबारा शादी करने की सलाह दी है।
फैन ने मोहम्मद शमी को दी शादी करने की सलाह
मोहम्मद शमी ने शनिवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी थैरेपी कराते हुए नजर आ रहे है। मोहम्मद शमी ने अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि Grinding through recovery... फैंस मोहम्मद शमी की इस पोस्ट पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। हर कोई शमी को जल्दी ठीक होने के लिए कह रहा है। फैंस शमी को फिर से खेलते हुए देखना चाहते हैं। वहीं फैंस शमी को दूसरी शादी करने की सलाह दे रहे हैं।
एक फैन ने शमी को शादी की सलाह देते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि "एक तरफ शमी भाई अपनी रिकवरी में लगे हुए हैं दूसरी तरफ हसीन जहां उन्हें ब्लेम करती रहती हैं। भाई आप दूसरी शादी करके अपना घर बसा लो बहुत खुश रहेगी वो लड़की आपके साथ।"
वहीं पिछले कुछ समय से मोहम्मद शमी का नाम पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ जोड़ा जा रहा है। फैंस चाहते हैं कि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा शादी करके अपना घर बसा लें।
2014 में हुई थी मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 को हुई थी। दोनों की मुलाकात आईपीएल के मैच के दौरान हुई थी। हसीन जहां उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर थीं। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच दरार आ गई और हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। पिछले कई सालों से हसीन जहां और मोहम्मद शमी एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। मोहम्मद शमी हर्जाने राशि के रुप में हसीन जहां को हर महीन एक लाख तीस हजार रुपए देते हैं।