Dhanashree Verma Viral video Fan Trolls: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘आकाशम दाती वस्तावा’ है, जो दिल राजू के प्रोडक्शन के तहत बन रही है। फिल्म में मशहूर कोरियोग्राफर यश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म में मलयालम अभिनेत्री कार्तिका मुरलीधरन भी नजर आएंगी। वहीं जब से यह खबर सोशल मीडिया पर आई यह उनके फैंस बेहद खुश हैं लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो धनश्री को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।
धनश्री वर्मा का वायरल वीडियो
धनश्री वर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है,जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। धनश्री के इस वीडियो को instantbollywood ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। धनश्री इस वीडियो में बेहद सुंदर लग रही हैं। इस वीडियो को कमेंट सेक्शन में फैंस धनश्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। कोई धनश्री के हेयर्स की तारीफ कर रहा है, तो कई धनश्री की फिजिक की तारीफ कर रहा है।
वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इसको अब मूवी मिल गई है अब ये युजी भइया को छोड़ देगी, कुछ दिन बाद डॉयवोर्स की न्यूज आएगी पक्का। सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है धनश्री सिर्फ नेम और फ्रेम के लिए युजी के साथ हैं, जबकि पिछले कुछ समय में धनश्री ने अपनी एक खास पहचान बना ली है।
डांस बेस्ड फिल्म में नजर आएंगीं धनश्री वर्मा
खबरों के मुताबिक इस फिल्म में धनश्री वर्मा का किरदार काफी अहम बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी पूरी डांस बेस्ड है। धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर है, जिसके चलते धनश्री इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठती हैं। धनश्री की डांसिंग स्किल्स और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस के चलते उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस किरदार के लिए मेकर्स ने कई एक्ट्रेस के ऑडिशन लिए थे, लेकिन उन्हें धनश्री वर्मा इस भूमिका के लिए परफेक्ट लगी थीं। एक तेलुगु मीडिया हाउस की रिपोर्ट में कहा गया, “‘आकाशम दाती वस्तावा’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें डांस का भरपूर स्कोप है। टीम को ऐसा कलाकार चाहिए था जो तेज और ग्रेसफुल डांस कर सके।