Fans Reactions on Harry Brook Flop Performance: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। कोलकाता के बाद, इस सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले मैच की तरह एक बार फिर से भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम करते नजर आए। स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का बल्ला पूरी तरह शांत रहा। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। ब्रूक 8 गेंदों में 13 रन बना पाए।
बता दें कि पहले मुकाबले में भी ब्रूक का बल्ला नहीं चला था। दूसरे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रूक ने एक विवादित बयान दिया था और कहा था कि कोलकाता में धुंध होने की वजह से हम स्पिनर्स को पिक नहीं कर पाए थे। अब सोशल मीडिया पर फैंस ब्रूक को इसी बयान को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
हैरी ब्रूक के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक से:)
(क्या हैरी ब्रूक आज भी कोहरे के कारण गेंद नहीं देख पाए?)
(चेन्नई में बहुत ज्यादा कोहरा छाया हुआ है, क्योंकि हैरी ब्रूक को अपनी बल्लेबाजी में खामियां नजर नहीं आ रही हैं।)
(हैरी ब्रूक साफ हवा में भी वरुण चक्रवर्ती को नहीं पढ़ सकते।)
भारतीय टीम को जीत के लिए मिला 166 रन का टारगेट
इस मुकाबले की बात करें, तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए। उनके बल्ले से 30 गेंदों पर 45 रन आए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान वह सिर्फ 5 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।
पहले मैच में भी बटलर शानदार फॉर्म में नजर आए थे और वो टीम की ओर से अर्धशतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे थे। वहीं, टीम इंडिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।