Fans Trolled Sanju Samson: सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हो रहा है। मुकाबले में एक बार प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही। पहले मैच के शतकवीर संजू सैमसन लगातार दूसरे मुकाबले में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।
दूसरे मुकाबले की तरह तीसरे मैच में भी मार्को जानसेन ने उन्हें पहले ओवर में बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। सैमसन के इस तरह का प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वो फिर से अपनी फॉर्म खो चुके हैं। लगातार दो मैचों में डक पर आउट होने को लेकर संजू सैमसन का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है।
तीसरे टी20 में संजू सैमसन के डक पर आउट होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(संजू सैमसन अपने जस्टिस गैंग को बेरोजगार नहीं होने दे सकते थे, इसलिए वह लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए।)
(उस दिन उन्होंने डरबन में शानदार शतक बनाया था, सभी ने उनकी तारीफ की थी और अगले दो मैचों में जब वे इरादे दिखाने की कोशिश में सस्ते में आउट हो गए, तो वही लोग आकर अब संजू सैमसन को गाली दे रहे हैं। वाह क्या मानसिकता है।)
गौरतलब हो कि डरबन में हुए पहले मैच में भारत ने 61 रन से जीत हासिल की थी और उस जीत के हीरो सैमसन रहे थे। उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। टी20 इंटरनेशनल में ये लगातार उनका दूसरा शतक था। हालांकि, सैमसन अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाए।
भले ही सैमसन फ्लॉप हुए, लेकिन तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप हुई। अभिषेक ने 25 गेंदों में 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली। दूसरी तरफ, तिलक ने नाबाद 107 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। टी20 इंटरनेशनल में ये तिलक का पहला शतक रहा। उनकी शतकीय पारी की मदद से भारतीय टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 219 रन बनाने में सफल हुई।