USA के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद न्यूयॉर्क से लेकर बांग्लादेश तक मना जश्न, Watch Video 

यूएसए की जीत पर जमकर झूमे फैंस (Photo Credit - X)
यूएसए की जीत पर जमकर झूमे फैंस (Photo Credit - X)

Fans Celebrate US Win vs Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम को सुपर ओवर में शिकस्त मिली। इस हार के बाद पाकिस्तान फैंस जहां मायूस नजर आए तो वहीं यूएसए फैंस ने जमकर सेलिब्रेट किया। जैसे ही पाकिस्तान को हार मिली, यूएसए फैंस खुशी से झूम उठे जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Ad

मुकाबले से पहले पाकिस्तान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन यूएसए की टीम ने बाबर आज़म की टीम को कोई भी मौका नहीं दिया और जबरदस्त तरीके से टक्कर देते हुए सुपर ओवर में एक रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साधारण प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए टीम ने शानदार लड़ाई की और एकसमय आसानी से मैच जीतने की तरफ अग्रसर थी। हालांकि, पाकिस्तान ने आखिरी के ओवरों में वापसी की लेकिन फिर भी मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 13 रन ही बना पाई।

यूएसए की जीत पर खुशी से झूमे फैंस

जैसे ही सुपर ओवर में यूएसए ने जीत हासिल की न्यूयॉर्क में फैंस खुशी से झूम उठे, जिसका वीडियो भी सामने आया है। फैंस यूएसए-यूएसए के नारे लगाने लगे।

Ad

वहीं बांग्लादेश के फैंस भी पाकिस्तान को मिली हार से खुश नजर आए और उनके सेलिब्रेशन का भी वीडियो सामने आया है।

Ad

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए पहले 6 ओवरों में खराब बल्लेबाजी को अहम कारण बताया है। इसके अलावा बाबर आजम ने ये भी कहा कि टीम के स्पिनर्स मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं निकाल पाए। इसी वजह से पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं कही जा सकती है। यूएसए जैसी टीम के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications