"सबसे ख़राब ओपनर हैं" - गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL 2024 में फ्लॉप होने पर मयंक अग्रवाल को लेकर आई फैंस की तीखी प्रतिक्रियाएं 

मयंक अग्रवाल (Photo Courtesy: IPL)
मयंक अग्रवाल (Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (GT vs SRH) की टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए, जबकि कुछ ने काफी धीमी बल्लेबाजी। धीमी बल्लेबाजी करने वालों की लिस्ट में ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का नाम भी शामिल रहा, जिन्होंने 17 गेंदों में 16 रन बनाये और पावरप्ले का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

मयंक अग्रवाल ने तेजी से बल्लेबाजी की होती तो शायद हैदराबाद की टीम द्वारा पावरप्ले में बनाये गए 56 रनों में कुछ और इजाफा हो सकता था, जिससे उनका टोटल अधिक हो सकता था। मयंक इस सीजन तीन पारियां खेल चुके हैं लेकिन एक भी मैच में अच्छा नहीं कर पाए हैं। इससे पहले पिछले दो सीजन से उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है। आज उनके सस्ते में आउट होने से फैंस काफी नाराज आये और कुछ ने तो उन्हें आईपीएल में खेलने वाला सबसे खराब बल्लेबाज भी बता दिया।

आइये मयंक अग्रवाल को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं:

(क्या मयंक अग्रवाल #आईपीएल में एक दशक से अधिक समय तक खेलने वाले सबसे खराब भारतीय बल्लेबाज हैं ?? उनकी कोई बड़ी पारी याद नहीं है।)

(इस विकेट पर 190-200+ का आसान स्कोर हो सकता था। लेकिन मयंक अग्रवाल की शानदार पारी की बदौलत .. जिन्होंने SRH के लिए मोमेंटम और गेम को मार डाला। उनके रवैये के कारण हेड अपने मोड में नहीं आ सके.. कोई सिंगल नहीं .. कई डॉट..)

(मयंक अग्रवाल ने पावरप्ले में 3 महत्वपूर्ण ओवर उपयोग किए और सिर्फ 16 रन बनाए। शायद SRH को कीमत चुकानी पड़े)

(मयंक अग्रवाल आईपीएल इतिहास के सबसे ख़राब ओपनर हैं।)

(मयंक अग्रवाल की पारी ने आज SRH की पूरी आक्रामकता ध्वस्त कर दी।)

(मयंक अग्रवाल आईपीएल के सबसे बड़े धोखेबाजों में से एक हैं, उन्होंने आईपीएल में 120 पारियां खेली हैं और बहुत कम डिलीवर किया है।)

(मयंक अग्रवाल को स्क्वाड से हटाओ।)

Quick Links