चेन्नई टेस्ट शुरू होते ही खड़ा हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर उठी बांग्लादेश क्रिकेट को Boycott करने की मांग

IND vs BAN सीरीज का लगातार विरोध हो रहा है (Photo Credit: BCCI, X/@vishy_ss, sumitjaiswal02)
IND vs BAN सीरीज का लगातार विरोध हो रहा है (Photo Credit: BCCI, X/@vishy_ss, sumitjaiswal02)

Fans demands Boycott Bangladesh Cricket: भारत की मेजबानी में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है। भारतीय टीम 40 दिन से ज्यादा के ब्रेक के बाद खेल रही है और इसी वजह से फैंस में काफी उत्साह भी है लेकिन सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर गुस्सा भी दिखाई दे रहा है। इसकी मुख्य वजह बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा है। इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट ना खेलने की मांग की जा रही है।

#BoycottBangladeshCricket हुआ सोशल मीडिया पर ट्रेंड

चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सीरीज का लगातार विरोधी किया जा रहा है और #BoycottBangladeshCricket हैशटैग लगातार ट्रेंड हो रहा है, जिसके तहत काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। आइये नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं पर:

(इस तरह हिन्दू प्रधान देश में हिन्दू की हत्या करने वालों का स्वागत हो रहा है)

(बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कोई ब्लैक आर्मबैंड नहीं, लेकिन ब्लैक लाइव्स मैटर के लिए घुटना टेका।)

(मुझे लगता है कि क्रिकेट हिंदू जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है 👍🏻😑)

(हम सभी हिंदुओं से भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का आग्रह करते हैं। हिंदू बहुमत वाले राष्ट्र के रूप में, बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने वाले हमारे हिंदू समुदाय का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है। दोबारा पोस्ट करके अपना समर्थन दिखाएं।)

मालूम हो कि बांग्लादेश में काफी समय से हिंसा जारी है। राजनीतिक तख्तापलट के कारण लगातार वहां पर प्रदर्शन देखने को मिला और इस दौरान हिन्दुओं पर अत्याचार और उनके मारे जाने की खबरें सामने आईं। इसी वजह से भारत से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज ना खेलनी की मांग भी की गई थी लेकिन बीसीसीआई ने किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया।

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now