भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत मिल सकती है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए फैंस को स्टेडियम में जाने की परमिशन नहीं है लेकिन फैंस टी20 सीरीज का लुत्फ मैदान में जाकर उठा सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टी20 सीरीज के दौरान फैंस को मैदान में जाकर मैच देखने की इजाजत दे सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में शिवम दुबे के लिए बोली लगा सकती हैं
एएनआई से खास बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आखिरी फैसला सरकार लेगी। उन्होंने कहा "हम भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टी20 सीरीज के लिए फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इजाजत देना चाहते हैं। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि कितने दर्शकों को अनुमति दी जाएगी। अभी आइडिया ये है कि 50 प्रतिशत फैंस को इजाजत दी जाए। हालांकि इसको लेकर आखिरी फैसला सरकार को लेना है। सभी की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।"
टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगी फैंस को स्टेडियम में जाने की इजाजत
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। हालांकि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन कोरोना को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है और इसी वजह से इन दो टेस्ट मैचों के दौरान फैंस को इजाजत नहीं दी जाएगी। टीएनसीए ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दे दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज, 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भारत पहुंच भी चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों इंग्लैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर दे सकती है