2 कारण क्यों इंग्लैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर दे सकती है

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला और दूसरा मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। ये दोनों ही मुकाबले बंद दरवाजे के पीछे बिना फैंस के खेले जाएंगे। उसके बाद अगले दो मैच अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में होंगे।

Ad

मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि यहां पर होने वाले टेस्ट मैचों में दर्शकों को अनुमति मिलती है या नहीं। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से उन्हीं के घर में मात देकर आ रही है, वहीं इंग्लैंड की टीम इस वक्त श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है।

ये भी पढ़ें: यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करने वाले टॉप-3 भारतीय क्रिकेटर, विराट कोहली का नाम शामिल नहीं

सीरीज की शुरुआत से पहले अभी भारतीय टीम फेवरिट मानी जा रही है। जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हराया है उसके बाद हर तरफ टीम की तारीफ हो रही है। यही वजह है कि ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि इंग्लैंड की टीम को कम करके आंकना काफी बड़ी भूल होगी। इंग्लिश टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है।

हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि क्यों इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।

2 कारण क्यों इंग्लैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर दे सकती है

1.चेन्नई और श्रीलंका की परिस्थितियां लगभग एक जैसी होना

गाले इंटरनेशनल स्टेडियम
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम

इंग्लैंड की टीम इस वक्त श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है और उसके बाद वो भारत दौरे पर आ जाएंगे। भारत के खिलाफ उनके पहले दो मैच चेन्नई में हैं। श्रीलंका और चेन्नई की परिस्थितियां लगभग एक जैसी हैं। इसलिए इंग्लैंड पर ज्यादा बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है।

Ad

श्रीलंका में दो मुकाबले खेलकर वो वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हो गए होंगे और उन्हें चेन्नई में भी ज्यादा अंतर शायद ना दिखे। इसका फायदा टीम को काफी हो सकता है और वो शायद पहले मुकाबले से ही पूरी तरह से तैयार दिखें।

ये भी पढ़ें: 3 महान खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और फैंस उन्हें काफी मिस करेंगे

2.इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का जबरदस्त फॉर्म

जो रूट
जो रूट

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था और दूसरे मैच में भी शतक जड़ दिया। सिर्फ दो ही टेस्ट मैचों में जो रूट 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इससे पता चलता है कि वो कितनी जबरदस्त फॉर्म में हैं।

जब टीम का कप्तान रन बना रहा होता है तो फिर उससे बाकी खिलाड़ियों के भी हौंसले बढ़ जाते हैं और कप्तान के तौर पर वो अच्छे डिसीजन लेने लगता है। इससे पूरी टीम का प्रदर्शन निखरकर आ जाता है और वो अच्छा करने लगती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications