'नेहरा जी तुस्सी ग्रेट हो'- GT की लगातार चौथी जीत के बाद टीम के हेड कोच की हुई जमकर तारीफ, जबरदस्त रिएक्शंस आए सामने 

Ashish Nehra, IPL 2025, GT vs RR, Shubman Gill, Sanju Samson
आशीष नेहरा और मोहम्मद सिराज (Pc: X@sagarcasm, X@eternal_shivam, X@Rajiv1841)

Social Media Reaction on Ashish Nehra: IPL 2025 के 23वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हुई। अहमदाबाद में हुए इस मैच में राजस्थान को 58 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 217/6 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में संजू सैमसन की टीम 19.2 ओवरों में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

Ad

मौजूदा टूर्नामेंट में ये गुजरात की लगातार चौथी जीत है और इसकी बदौलत टीम अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है। सोशल मीडिया पर फैंस गुजरात के उम्दा प्रदर्शन के लिए टीम के हेड कोच आशीष नेहरा को क्रेडिट दे रहे हैं।

आशीष नेहरा को लेकर आए रिएक्शन पर एक नजर

Ad
Ad
Ad

(औसत दर्जे के खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ करना बंद करें। दरअसल, गुजरात टाइटंस की सफलता के पीछे कोच आशीष नेहरा का हाथ है।)

Ad

(नेहरा जी तुस्सी ग्रेट हो।)

Ad

(नेहरा मास्टरक्लास।)

Ad

(गिल से ज्यादा नेहरा एक्टिव रहता है फील्ड पर।)

Ad

(असली मेहनत नेहरा जी की ही है। नेहरा जी रॉक्स।)

Ad

(आशीष नेहरा जीटी की सफलता का मुख्य कारण हैं, गिल तो केवल कठपुतली है।)

Ad

(नेहरा देखा कितना एक्टिव रहा ग्राउंड पर, यहां (RR कैंप के बारे में) तो कोई दिलचस्पी ही नहीं ले रहा, बस डायरी में कुछ लिखता रहता है।)

Ad

(आशीष नेहरा महान कोच हैं, आज के मैच ने साबित कर दिया कि गेंदबाजी यूनिट पर उनका क्या प्रभाव है, यह बहुत बढ़िया है।)

साई सुदर्शन रहे जीत के हीरो

गुजरात टाइटंस के लिए इस जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया और 82 रन बनाए। सुदर्शन की इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। सुदर्शन की उम्दा पारी की मदद से ही गुजरात की टीम 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में सफल हुई।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे अधिक रन शिमरोन हेटमायर की बल्ले से निकले। उन्होंने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए। वह इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया। हालांकि, हेटमायर की ये पारी टीम की हार नहीं टाल पाई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications