Gujarat Titans Defeated Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 159 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान रॉयल्स को तीसरी हार मिली जबकि गुजरात टाइटंस ने सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल मात्र 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाज स्कोर को 94 तक लेकर गए। जोस बटलर ने 25 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। जबकि साई सुदर्शन ने 53 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रनों की तूफानी पारी खेली। शाहरुख खान ने मात्र 20 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। राहुल तेवतिया 12 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। गुजरात के बल्लेबाजों ने एक खास काम यह किया कि विकेट गिरने के बावजूद ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे और इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। टीम ने मात्र 12 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए और इसके बाद वापसी नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल ने 6 और नितीश राणा सिर्फ 1 ही रन बना सके। कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। जबकि रियान पराग ने 14 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने आखिर में 32 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए।