IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला गया, जिसमें भारत टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 127 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को महज 12वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। पांड्या की शानदार बल्लेबाजी से फैंस खुश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पांड्या की बल्लेबाजी को लेकर जोरदार रिएक्शंस आ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की खतरनाक बल्लेबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(विंटेज हार्दिक पांड्या स्वैग।)
(हार्दिक पांड्या अपने स्वैग को प्रभावित नहीं होने देते।)
(हार्दिक पंड्या सिर्फ खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि वो एक वाइब हैं।)
(हार्दिक भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और खासकर टी20 में तो वे फायर फाइटर हैं।)
गौरतलब हो कि बल्लेबाजी के साथ-साथ पांड्या ने बढ़िया गेंदबाजी भी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। पांड्या ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे फैंस का उत्साह बढ़ गया है। उनका मानना है कि अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की एक तगड़ी टीम तैयार हो जाएगी।
अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेशी पारी के दौरान भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने बढ़िया गेंदबाजी की। अर्शदीप ने 3.5 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 3 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। वहीं, लम्बे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे, वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर तीन विकेट झटके। भारत की जीत में इन दोनों धुरंधरों का भी अहम योगदान रहा। भारत और बांग्लादेश के बीच अब सीरीज का अगला मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे जीतकर बांग्लादेशी सीरीज में वापसी करनी चाहेगी।