चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच हो रहा है। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो उसके लिए बिल्कुल सही फैसला साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 137/9 का ही स्कोर खड़ा कर पाई।
चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने काफी किफायती और विकेट लेने वाली गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। उनके अलावा तुषार देशपांडे ने भी तीन विकेट झटकने में कामयाबी पाई।
दूसरी तरफ केकेआर की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाये।
रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए तारीफ हो रही है, जबकि अपनी धीमी पारी की वजह से अय्यर फैंस के निशाने पर आ गए हैं और ट्विटर पर उनका जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है।
रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(रविंद्र जडेजा ने 8 गेंदों में 3 विकेट लिए हैं।)
(रविंद्र जडेजा ने इस मैच को पूरी तरह से पलट दिया है। आप उन्हें खेल से बाहर नहीं रख सकते।)
(रविंद्र जडेजा एक बार फिर अपनी हरफनमौला प्रतिभा दिखा रहे हैं, 4 ओवर की उम्दा गेंदबाजी, 18 रन, 3 विकेट और एक फील्डर के रूप में आईपीएल में उनका 100वां कैच। क्या हरफनमौला खिलाड़ी हैं।)
(स्पिन जादूगर रविंद्र जडेजा का प्रभावशाली प्रदर्शन, 4 ओवरों में केवल 18 रन दिए और 3 विकेट लिए।)
(सबसे पहले श्रेयस अय्यर को निकालो या नितीश राणा को कप्तान बनाओ। ये तो केएल राहुल से भी ज्यादा गया गुजरा है।)
(हर मैच में श्रेयस अय्यर:)
(केकेआर को श्रेयस अय्यर को रिलीज कर देना चाहिए। वह अब टी20 खिलाड़ी नहीं हैं। वह कप्तानी के लायक भी नहीं है। वह केकेआर पर बोझ बन गये हैं।)
(आज श्रेयस अय्यर डेथ ओवर में लगभग 100 स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं लेकिन किसी को परवाह नहीं है, क्योंकि वह केएल राहुल नहीं हैं।)