Fans Reaction on Lord's Ball Tracking System: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट में कई बवाल देखने को मिल रहे हैं। मैच के तीसरे दिन के खेल के आखिरी ओवर में मैदान पर जो कुछ भी हुआ, उसका मामला अभी काफी गर्म है। अब चौथे दिन एक नया मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। हम जिस मामले की बात कर रहे हैं, वो लॉर्ड्स का बॉल ट्रैकिंग सिस्टम है।
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी में बॉल ट्रैकिंग के दौरान जिस तरह से गेंद को मूव करता हुआ दिखाया जा रहा है, वो चीज फैंस की समझ से परे है। इसका फायदा इंग्लिश टीम को मिलता हुआ नजर आ रहा है। जैक क्रोली और जो रूट को इसका फायदा मिल चुका है।
ऑन-एयर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा गेंद इतना कैसे मूव कर सकती है। वहीं, सोशल मीडिया पर अब फैंस इस बॉल ट्रैकिंग सिस्टम की जांच करने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है इसमें कोई झोल है।
लॉर्ड्स टेस्ट में बॉल ट्रैकिंग सिस्टम को लेकर आए रिएक्शंस
(यह बॉल ट्रैकिंग में कुछ झोल है।)
(इस बॉल ट्रैकिंग सिस्टम की जांच करो, यार। ये अंपायर कॉल नहीं था।)
(क्रोली फिर से सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने से बच गए। बॉल ट्रैकिंग में गेंद स्टंप्स को हिट करने से चूक गई। हमेशा की तरह। भारत ने एक अच्छा रिव्यू गंवा दिया क्योंकि सिराज बहुत आत्मविश्वास से भरे थे, लेकिन नतीजा देखकर हैरान रह गए।)
(सिराज की अपील सही है लेकिन बॉल ट्रैकिंग का सिस्टम सही नहीं है।)
(कभी-कभी लेग स्टंप से टकराने वाली गेंद की ट्रैकिंग समझ में नहीं आती, भारतीयों को परेशान होना जायज।)
इंग्लैंड 200 रनों की लीड हासिल करने के करीब
इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 200 रनों की लीड हासिल करने के करीब है। चौथे दिन टी ब्रेक होने से पहले बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने 6 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। स्टोक्स (27) और क्रिस वोक्स (8) स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं।