जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल ने दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) को 12 रनों से हरा दिया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 185/5 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में डीसी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई।
राजस्थान की ओर से रियान पराग (84*) इस मैच के हीरो रहे। दूसरी तरफ कप्तान ऋषभ पंत की धीमी पारी दिल्ली कैपिटल्स की हार की प्रमुख वजह रही। पंत ने 26 गेंदों में 28 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली को तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन पंत ने ज्यादा चांस नहीं लिया और धीमी गति से बल्लेबाजी करते रहे।
राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आखिरी ओवर में उम्दा गेंदबाजी की। जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी और आवेश ने सिर्फ 4 रन दिए। डीसी की हार के बाद पंत की धीमी पारी को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, आवेश की बेहतरीन गेंदबाजी की सराहना हो रही है।
ऋषभ पंत और आवेश खान को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(लगातार 2 मैच हारने के बाद ऋषभ पंत।)
(अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, वे आउट ऑफ़ फॉर्म हैं। ऐसा लगता है कि वे बल्ला पकड़ना भूल गए हैं।)
(इस साल के आईपीएल में अब तक एक भी कप्तान मैच जिताऊ पारी नहीं खेल सका है। आज ऋषभ पंत और कल हार्दिक पांड्या। आखिरकार दोनों अपनी टीम के मैच हारने का कारण बने।)
(DC का स्कोर 6 ओवर में 59 रन था तब ऋषभ पंत ने हार्दिक पंड्या की तरह खेला जिसने सब कुछ बदल दिया।)
(ये ऋषभ पंत को रिटायर होना चाहिए टी20 से।)
(आवेश खान ने अंतिम ओवर में 17 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और राजस्थान रॉयल्स की जीत सुनिश्चित की।)
(आवेश खान का वो आखिरी ओवर। 4/6 डिलीवरी टारगेट पर थीं।)
(आवेश खान अपनी लाइन और लेंथ के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे, उनका आखिरी ओवर बेहतरीन था।)
(आवेश खान आईपीएल 2024 में 20वें ओवर में लगातार दो मैचों के लिए आरआर के हीरो।)