Fans Reaction on Harshit Rana Performance: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों का टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसे टीम इंडिया 15 रन से जीतने में कामयाब रही। इस जीत की मदद से भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 166 रन पर ढेर हो गई। इस जीत में हर्षित राणा ने अहम भूमिका अदा की।
बता दें कि हर्षित राणा भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान प्लेइंग 11 में शामिल हुए। उन्हें शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में जगह मिली, क्योंकि बल्लेबाजी के दौरान धाकड़ ऑलराउंडर के सिर पर गेंद लगी थी। राणा ने इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए। हर्षित राणा के शानदार प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
हर्षित राणा को लेकर आए मजेदार रिएक्शंस पर एक नजर
(आज शिवम दुबे की जगह लेने के बाद हर्षित राणा ने कई विकेट लिए।)
(हर्षित राणा क्या डेथ बॉलर है भाई साहब, जैसा बुमराह दबाव में बोलिंग करते हैं।)
(गौतम गंभीर ने हर्षित राणा का इस्तेमाल कर आरसीबी के दोनों नए खिलाड़ियों को आउट किया।)
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने की कमाल की बल्लेबाजी
मैच की शुरुआत में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सीरीज में पहली बार टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी। पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 12 के स्कोर तक भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।
हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए अर्धशतक जड़े। दाएं हाथ के ऑलराउंडर पांड्या के बल्ले से 53 रन आए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, दुबे ने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए थे। इनकी पारियों की मदद से टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 181 रन बना पाई थी।