आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के विरुद्ध 6 रनों से करीबी जीत हासिल की। इस जीत के साथ जीटी ने 17वें सीजन में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 6 विकेट खोकर 168 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी। इसके बाद रोहित शर्मा (43) और डेवाल्ड ब्रेविस (46) ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
हालाँकि, दोनों के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। आखिरी ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने जरूर कुछ बढ़िया शॉट खेलकर जीत की उम्मीदों को जगाया लेकिन वह मैच खत्म नहीं कर पाए। पूरे ओवर खेलने के बाद एमआई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। जीत के नजदीक जाकर मैच हारने को लेकर मुंबई इंडियंस का ट्विटर पर मजाक बनाया जा रहा है। वहीं, हार्दिक पांड्या की भी बल्लेबाजी में काफी नीचे आने के कारण आलोचना हो रही है।
मुंबई इंडियंस की हार और हार्दिक पांड्या को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(आज मुंबई इंडियंस की हार के बाद रोहित शर्मा के फैंस।)
(हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस को मैच जिताने में नाकाम रहे। पहली बार मैच हारने के बावजूद एमआई के फैंस खुश दिख रहे हैं।)
(आसानी से जीता हुआ मैच कैसे हारना है ये मुंबई इंडियंस से सीखें।)
(मुंबई इंडियंस आज हारी..मुझे तो मजा आ गया। कप्तान हार्दिक पांड्या को पहली हार मुबारक। आगे के मैचों में भी ऐसे ही हारे या आखिरी आए तो मजा आए।)
(जीटी से हारने के बाद हार्दिक की प्रतिक्रिया।)
(हार्दिक को आउट होते देख रोहित और बुमराह।)
(हार्दिक पांड्या से गुजरात टाइटंस के समर्थक:)
(पहली बार मुझे खुशी हुई कि मुंबई इंडियंस आज मैच हार गई।)
(अगर मुंबई इंडियंस सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहती है तो मैं इसे वर्ल्ड कप जीतने की तरह मनाऊंगा। रोहित शर्मा का अपमान भुलाया नहीं जाएगा।)