धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) टीम को एक पारी और 64 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने 4-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भी भारतीय टीम टॉप पर काबिज हो गई है।
मुकाबले में इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) की शतकीय पारियों की मदद से 477 रन बनाये और 259 रनों की लीड हासिल की थी। इसके बाद बेन स्टोक्स एंड कंपनी के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आये और पूरी टीम 195 पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 9 विकेट हासिल किये। भारत के दमदार प्रदर्शन और अश्विन की उम्दा गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आइये टीम इंडिया की जीत और अश्विन की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाएं देखें:
(5वें टेस्ट मैच के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4-1 से जीत के लिए टीम इंडिया और रोहित शर्मा को बधाई।)
(रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट में 9 विकेट लिए और 100वें टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट के मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की।)
(ऐतिहासिक जीत! भारत ने अंतिम टेस्ट पारी और 64 रन से जीता। घरेलू टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली।)
(नि:संदेह रविचंद्रन अश्विन लाल गेंद क्रिकेट में भारत के सबसे महान मैच विनर हैं। भारत के अब तक के सबसे महान स्पिन गेंदबाजों में से एक।)
(अपने 100वें टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन द्वारा 36वां पांच विकेट हॉल।)
(एक टीम का चयन इसी तरह किया जाना चाहिए, सिर्फ बड़े नामों के आधार पर नहीं। क्या सीरीज रही।)
(तस्वीर खुद बयां करती है।)
(कप्तान और उपकप्तान ने करके दिखाया है, सिर्फ हराया ही नहीं बल्कि उन्होंने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है।)