'कभी किसी ऑस्ट्रेलियाई पर भरोसा मत करो...',जस्टिन लैंगर के खुलासे के बाद भारतीय बल्लेबाज को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की भरमार

केएल राहुल और जस्टिन लैंगर (Photo Credit - BCCI)
केएल राहुल और जस्टिन लैंगर (Photo Credit - BCCI)

Fans Reacts on Justin Langer Statement for KL Rahul : टीम इंडिया की कोचिंग को लेकर जस्टिन लैंगर के बयान के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है। जस्टिन लैंगर ने अपने बयान में ये दावा किया है कि उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग करने के लिए केएल राहुल ने मना किया था। केएल ने कहा कि भारतीय टीम में काफी राजनीति और दबाव है, इसी वजह से आप कोचिंग मत कीजिए। जस्टिन लैंगर ने केएल राहुल का नाम लेकर उनके लिए काफी बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

जस्टिन लैंगर की अगर बात करें तो वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच हैं और इस टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। जस्टिन लैंगर ने टीम इंडिया की कोचिंग को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि मैं केएल राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम जानते हो यदि तुम्हे लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है तो उसे आप हजार से गुना कर दीजिये, उतना ही दबाव और राजनीति टीम इंडिया का कोच बनने में है।

जस्टिन लैंगर के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

जस्टिन लैंगर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा?

केएल राहुल ने जिस ईमानदारी से जस्टिन लैंगर को चीजों के बारे में बताया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।
कभी भी किसी ऑस्ट्रेलियाई पर भरोसा मत करो। केएल राहुल को इस नियम का पालन नहीं करने के लिए पछतावा होगा।
केएल राहुल के नाम पर जस्टिन लैंगर ने बवाल करवा दिया है।
केएल राहुल अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हो गए हैं।
केएल राहुल के लिए अब आगे कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं।
मैंने ट्विटर ओपन किया और पहली चीज यही देखी कि केएल राहुल के ऊपर जस्टिन लैंगर ने एक बड़ा बम छोड़ दिया है। केएल राहुल तो गयो।
जस्टिन लैंगर ने बड़े ही आराम से केएल राहुल का इंटरनेशनल करियर खत्म कर दिया है।
ये पढ़ते हुए केएल राहुल का रिएक्शन कुछ इस तरह का रहा।
केएल राहुल का समय खराब चल रहा है।
जस्टिन लैंगर ने केएल राहुल की बलि चढ़ा दी है।
केएल राहुल की किस्मत रिवर्स गियर में चल रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now