डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ओपन करते हुए नजर आएंगे। इसकी पुष्टि चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान करते वक्त जॉर्ज बेली ने बताया कि स्टीव स्मिथ ओपन करेंगे।
डेविड वॉर्नर ने जब संन्यास लिया था तो फिर स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग की इच्छा जताई थी। उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने उन्हें सपोर्ट भी किया था। हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि वो नंबर 4 पर स्मिथ की बल्लेबाजी से खुश हैं लेकिन अब जॉर्ज बेली ने ये कंफर्म किया है कि स्मिथ ही ओपन करेंगे।
स्टीव स्मिथ को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
स्टीव स्मिथ के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का ओपनर बनने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
स्टीव स्मिथ के टेस्ट ओपनर बनने के बाद हमें 2019 एशेज जैसा फॉर्म देखने को मिल सकता है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ नंबर वन हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कंफर्म किया है कि स्टीव स्मिथ ओपन करेंगे। मेरा ये मानना है कि अब स्मिथ पहले से भी ज्यादा रन बनाएंगे और ये दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है।
ये सही फैसला नहीं है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ओपन करने के लिए तकनीकी तौर पर सही विकल्प नहीं हैं।
स्टीव स्मिथ ने अपने पहले टेस्ट मैच में आठवें और 9वें नंबर पर बैटिंग की थी और उसके बाद से अभी तक तीन से लेकर सातवें तक हर एक पोजिशन पर बल्लेबाजी की है। अब वो ओपनर भी बन गए हैं।
उम्मीद करता हूं कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तब भी स्मिथ ही ओपनर रहेंगे।
मैं ओपनर के तौर पर उनकी काबिलियत को तो नहीं जानता लेकिन इतना पता है कि स्मिथ के ऊपर कभी शक नहीं किया जा सकता है।