आईपीएल 2024 (IPL 2024) 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के साथ हुआ, जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम ने 106 रनों से शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 272/7 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में दिल्ली की पूरी टीम 17.2 ओवरों में 166 रनों पर ढेर हो गई।
मुकाबले में कोलकाता की ओर से सुनील नारेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी का जबरदस्त नजारा पेश किया। नारेन ने 39 गेंदों में 85 रन बनाये, जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल रहे। वहीं, युवा रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 41 रन बनाये, जबकि रिंकू ने 8 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। इन चारों बल्लेबाजों ने डीसी के गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
दूसरी तरफ दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे 55 रन बनाये। केकेआर की इस जबरदस्त जीत से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कोलकाता के मेंटर गौतम गंभीर की भी तारीफ हो रही है।
केकेआर की जीत और गौतम गंभीर को लेकर कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(केकेआर ने इतिहास में पहली बार किसी आईपीएल सीज़न के पहले 3 मैच जीते हैं। गंभीर और अय्यर केकेआर के लिए गौरवशाली दिन ला रहे हैं।)
(आईपीएल 2024 की अंक तालिका में केकेआर टॉप पर है।)
(अभी केकेआर अजेय है, DC के खिलाफ बड़ी जीत।)
(केकेआर की 3 जीत।)
(केकेआर के खिलाड़ी मैच जीत रहे हैं। अच्छा खेली केकेआर।)
(केकेआर ने इतिहास में पहली बार किसी आईपीएल सीज़न के पहले 3 मैच जीते। कप्तान श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास।)
(गौतम गंभीर द मास्टरमाइंड।)
(इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इस आदमी से कितनी नफरत करते हैं, आप इस आदमी के क्रिकेट दिमाग की आलोचना नहीं कर सकते।)
(गौतम गंभीर के पास शानदार क्रिकेटिंग दिमाग है।)
(विंटेज केकेआर को वापस लाने के लिए धन्यवाद गौतम गंभीर।)