न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को वेलिंग्टन में खेला गया, जिसमें कंगारू बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) के बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। विस्फोटक बल्लेबाज ने 10 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाये, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
216 रनों के मिले टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आखिरी तीन गेंदों में 12 रनों की दरकार थी। डेविड ने टिम साउदी के विरुद्ध पहले छक्का लगाया और पांचवीं गेंद पर दो रन लिए। इसके बाद आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कंगारुओं को शानदार जीत दिलाई। डेविड की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
टिम डेविड की तूफानी पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए यह किया। T20I वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार।)
(टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे बल्लेबाज है। मैं दोहराता हूं, केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए।)
(ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने फिर ऐसा करके दिखाया। मैच का क्या शानदार अंत हुआ। पिछले चार टी20 मैचों में वह आउट नहीं हुए हैं। उनके पास कुछ गंभीर पावर है।)
(ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और वर्ल्ड कप लोड हो रहा है। टिम डेविड आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड जैसा काम कर रहे हैं।)
(सबसे खतरनाक पावर हिटर। नाम याद रखें टिम डेविड।)
(टिम डेविड ने आखिरी 3 गेंदों में 6,2,4 के साथ खेल समाप्त किया। कीवी टीम के खिलाफ 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए सिर्फ 10 गेंदों पर 31* रन बनाए।)
(क्या अविश्वसनीय समापन है। टिम डेविड का प्रदर्शन शानदार रहा। आखिरी गेंद तक ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त जज्बा दिखाया, रोमांचक मुकाबला।)
(ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदों में 32 रनों की जरूरत थी। टिम डेविड 10 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर हीरो बने।)