Fans React on As Umran Malik Goes Unsold in IPL Mega Auction: आईपीएल का 18वां सीजन अगले साल मार्च से शुरू होगा। 18वें सीजन के लिए जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन हो रहा है। ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए। मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। पहले दिन 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे।
वहीं, मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन कई प्रमुख खिलाड़ियों को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसमें उमरान मलिक का नाम भी शामिल है, जो कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से जाने जाते हैं। उमरान अपनी 150 किमी/प्रतिघंटे की स्पीड से की जाने वाली गेंदबाजी को लेकर चर्चा में आए थे, लेकिन आईपीएल 2022 के बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आती चली गई। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था। हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। उमरान मलिक के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने को लेकर जोरदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
उमरान मलिक के IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(जब सारा पैसा श्रेयस अय्यर जैसा को दे दिया तो उमरान मलिक टाइप खिलाड़ी को लेने के लिए कहा पैसा बचाएंगे।)
(उमरान मलिक को नहीं खरीदा गया। यह कहना होगा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है।)
(उमरान मलिक अनसोल्ड क्यों? क्या हो रहा है? उम्मीद है कि आज बाद में कोई उन्हें खरीद लेगा।)
(अविश्वसनीय खेल के सबसे तेज गेंदबाज़ों में से ए, उमरान मलिक अनसोल्ड रहे।)
(कभी नहीं सोचा था कि उमरान मलिक अनसोल्ड रहेंगे... CSK के पास हालांकि पैसा है।)
(होनहार प्रतिभाशाली उमरान मलिक को नहीं खरीदा गया।)
बता दें कि उमरान मलिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए की थी। उन्होंने अब तक 26 मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं।