पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 World Cup 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए खुद के उपलब्ध रहने की घोषणा की।
बता दें कि आमिर ने 2019 में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और अगले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालाँकि, अब 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से हुई सकारात्मक बातचीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लिया है। इसके साथ आमिर ने कहा कि वो अभी भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपने देखते हैं। आमिर की वापसी की ट्विटर पर काफी चर्चा हुई और फैंस की काफी सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
मोहम्मद आमिर की संन्यास से वापसी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(मोहम्मद आमिर ने संन्यास से वापसी की और खुद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध बताया।)
(मोहमद आमिर वापस आ गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2024 में होने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया।)
(मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपना संन्यास वापस ले लिया है।)
(किंग वापस आ गए हैं, मोहम्मद आमिर ने अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी की है और अब वह पाकिस्तान टीम के लिए उपलब्ध हैं।)
(मोहम्मद आमिर वेलकम बैक।)
(मोहम्मद आमिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।)
(मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपना संन्यास वापस ले लिया है।)
(मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब आए हमने टी20 वर्ल्ड कप 2009 जीता। मोहम्मद आमिर ने वापसी की, हमने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को जीता। हम सभी जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है।)
(मोहम्मद आमिर ने अपना संन्यास वापस ले लिया है।)
(आइए क्रिकेट में मोहम्मद आमिर की वापसी का जश्न मनाएँ! उनकी वापसी मैदान में उत्साह और प्रतिभा वापस लाती है।)