Fans Praise Ravichandran Ashwin Knock Against Bangladesh: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जो कि गुरुवार से शुरू हुआ। पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा और इसकी मुख्य वजह रविचंद्रन अश्विन रहे। इस पिच पर जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज फ्लॉप रहे, वहीं अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और शतकीय पारी खेली।
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक ठोक दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह नाबाद 102 रन बनाकर लौटे। रवींद्र जडेजा ने भी अश्विन का बखूबी साथ निभाया और वह नाबाद 86 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकट खोकर 339 रन बनाए। अश्विन ने अपनी शतकीय पारी से फैंस का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
चेन्नई टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(ऐश अन्ना सेंचुरी। अश्विन ही सब कर लेगा।)
(ऐश अन्ना, आपने कमाल कर दिया दोस्त, क्या पारी थी और होम ग्राउंड पर शतक बनाने से आपको अलग स्तर की संतुष्टि मिलती है।)
(ड्रेसिंग रूम से ऐश अन्ना इस तारीफ को पाने के हकदार थे। शुभमन गिल, कोहली, रोहित शर्मा और गंभीर ने खड़े होकर तालियां बजाईं।)
(ड्रेसिंग रूम में रवि अश्विन के लिए खड़े होकर तालियां बजाई गईं। ऐश अन्ना इसके हकदार हैं।)
गौरलतब हो कि मुकाबले की शुरुआत में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। हसन महमूद ने बंगलदेश को काफी बढ़िया शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) के विकेट झटक कर मेजबान टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था।
हालांकि, इसके बाद जायसवाल (56) और ऋषभ पंत (39) ने उपयोगी पारियां खेलकर, टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। 42वें और 43वें में इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट गिर गए और टीम फिर से मुसीबत में फंसी नजर आई, ऐसा लग रहा था कि मेजबान शायद 200 रन भी नहीं बना पाएंगे। लेकिन अश्विन और जडेजा टीम जिम्मेदारी संभाली और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 339/6 का स्कोर बना लिया। अश्विन (106*) और जडेजा (86*) क्रीज पर हैं।