IND vs ENG 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के प्रसिद्ध एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बदलाव देखने को मिले हैं। रिंकू सिंह की जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। वहीं, नितीश रेड्डी की जगह वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं। मोहम्मद शमी एक बार फिर से प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए हैं।
बता दें कि शमी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए पहले मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे मैच में वह जरूर प्लेइंग 11 में जगह बनाने में सफल रहेंगे, लेकिन लगता है कि टीम मैनेजमेंट अभी भी शमी की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। शमी को लगातार दूसरे मैच में नजरअंदाज करने से फैंस नाराज दिख रहे हैं।
दूसरे टी20 में भी मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिए जाने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(प्रिय BCCI, अगर मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो फैंस को सही अपडेट दीजिए। उनके जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज का बाहर बैठना सवाल खड़े करता है। पारदर्शिता से भरोसा बढ़ता है। स्पष्ट अपडेट की उम्मीद है।)
(क्या गौतम गंभीर, मोहम्मद शमी के साथ राजनीति खेल रहे हैं?)
(मोहम्मद शमी आज नहीं खेलेंगे। हम अभी भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।)
(एक बार फिर मोहम्मद शमी टीम में नहीं।)
(मोहम्मद शमी को अभी भी कोई मैच नहीं खेलने को मिला है, उन्हें आज रवि बिश्नोई की जगह खिलाया जाना चाहिए था।)
(रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने नौटंकीबाजों के चयन के लिए मोहम्मद सिराज जैसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बाहर कर दिया और शमी को CT के लिए लय में आने के लिए मैच नहीं मिल रहे।)
(शमी इस सीरीज के लिए पीआर हैं। लोगों को यह इरेलवन्ट 5 मैचों की सीरीज देखनी चाहिए। बाकी कोई काम नहीं है उसका।)