IND vs ENG : दूसरे टी20 में भारतीय टीम करेगी पहले गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में हुए दो बड़े बदलाव; इंग्लैंड ने भी लिया बड़ा फैसला

India v England - 1st T20I - Source: Getty
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव

India vs England Second T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया को इस मैच से पहले दो बड़े झटके लगे। नितीश रेड्डी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जबकि रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए हैं। वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।

Ad

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह की जगह ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई है और नितीश रेड्डी की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वो इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पहले टी20 में जिस तरह के एप्रोच के साथ टीम ने खेला था, उसी एप्रोच के साथ वो इस मुकाबले में भी खेलना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने रिंकू सिंह की इंजरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो एक या दो मैच के बाद ठीक हो जाएंगे।

Ad

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी गेंदबाजी करने का ही फैसला लेते। बटलर के मुताबिक टीम पिछले मैच में मिली हार से दबाव में नहीं है और खिलाड़ी काफी रिलैक्स्ड हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मैच उनके लिए अच्छा होगा।

दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

आपको बता दें कि टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications