Hasin Jahan Daughter Dance Video Holi: मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां खुद को सुर्खियों से दूर नहीं रख पाती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक एक्टिविटी का अपडेट शेयर करती रहती हैं। हसीन जहां को देख फैंस उन्हें आड़े हाथ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला।
दरअसल, हिंदुओं के खास त्योहार होली के मौके पर हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें देखकर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए एक फैन ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई।
हसीन जहां ने बेटी के डांस का वीडियो किया शेयर
दरअसल, गुरुवार की सुबह हसीन जहां ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हसीन जहां और मोहम्मद शमी की बेटी आयरा 'होलिया में उड़े रे गुलाल' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। आयरा को इस तरह से डांस करता देख फैन का पारा हाई हो गया, जिसके चलते उन्होंने हसीन जहां को निशाना बनाया। एक फैन ने हसीन जहां पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि शमी भाई का सिर शर्म से झुक गया होगा।
वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया कि हसीन जहां, यह अच्छी बात नहीं है, आप अपनी बेटी को अच्छे संस्कार नहीं दे पा रही हो तो बेटी को शमी भाई के सुपुर्द कर दें। एक और फैन ने कमेंट कर लिखा, "बहुत गलत रास्ते पर ले जा रही हो मेरी बहन, शमी भाई की लाडली को।" पोस्ट पर अधिकतर कमेंट्स हसीन जहां के खिलाफ ही नजर आ रहे हैं।

हसीन जहां और मोहम्मद शमी का रिश्ता
हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने अपने रिश्ते की शुरुआत प्यार से की थी, लेकिन ना जाने कब यह रिश्ता प्यार से नफरत में बदल गया। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप (जैसे घरेलू प्रताड़ना, अफेयर और मैच फिक्सिंग) लगाए थे। हालांकि हसीन जहां अपने किसी भी आरोप को अदालत में सही साबित नहीं कर पाई थीं, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से शमी मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हुए थे। इन सबके चलते मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।