Shami absence from Team India Celebration: रोहित ब्रिगेड ने लगातार दूसरे साल टीम इंडिया को एक और आईसीसी खिताब जिताया। टीम इंडिया ने रविवार रात को न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच में रोहित शर्मा ने अहम पारी खेली और टीम को अच्छा स्टार्ट भी दिया।
रोहित को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। 2023 वर्ल्ड कप हारने के बाद अब भारतीय टीम वनडे में भी चैंपियन बन गई है। ट्रॉफी मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेज पर ग्रैंड सेलिब्रेशन किया। ऐसे में अब टीम इंडिया के खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हो रहा है और इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
मोहम्मद शमी शैंपेन की वजह से जश्न में नहीं हुए शामिल
दरअसल हुआ यू कि ट्रॉफी मिलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शैंपेन की बोतलें खोली और ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस जश्न के समय टीम का हिस्सा बनते हुए नजर नहीं आए। इस बीच अब फैंस इसके लिए शमी को स्पोर्ट कर रहे हैं और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
एक फैन ने लिखा कि देश के लिए अपना फर्ज निभाकर और टीम के जश्न में शामिल होते हुए अपने धर्म की इज्जत रखना कोई शमी से सीखे। बता दें कि इससे पहले शमी को मैच में खेलने के चलते रोजा न रखने को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। इस दौरान कुछ फैंस शमी के स्पोर्ट में आ खड़े हुए थे। बॉलीवुड के मशहुर लेखक जावेद अख्तर ने भी शमी का भरपूर साथ दिया। उन्होंने शमी को इन सबसे दूर रहने की सलाह दी थी।
बता दें कि शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। चोटिल होने के कारण शमी ने एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी की। शमी ने टीम के सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में चैंपियंस ट्रॉफी मे टीम इंडिया का दामन थामा। हालांकि इस टूर्नामेट में शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और शमी वापसी के बाद उतने आक्रामक भी नहीं दिखे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने पांच विकेट चटके थे। अब आईपीएल में शमी का प्रदर्शन काफी अहम होगा।