Fan Taunt Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शमी ने लगभग सभी मैचों में अपना बेस्ट दिया। मोहम्मद शमी जहां अपने खेल की वजह से फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं, वहीं शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होती रहती हैं, और वह भी शमी को हमेशा अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लेती रहती हैं। वह उन्हें अपने दुश्मनों में से एक मानती हैं। शमी के साथ-साथ वह अन्य क्रिकेटर्स को भी आड़े हाथों लेती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर एक फैन ने मोहम्मद शमी का जिक्र कर हसीन जहां पर ताना कसते हुए बड़ी बात कही है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।
फैन ने मोहम्मद शमी का जिक्र कर हसीन जहां पर कसा ताना
बुधवार शाम, हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अल्लाह के शब्दों को अपनी रील के जरिए फैंस तक पहुंचा रही हैं। हसीन जहां की रील में आप सुन सकते हैं कि अल्लाह के शब्दों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अगर अल्लाह तुम्हें कोई तकलीफ दे रहा है तो वह तुम्हें किसी खास समय के लिए तैयार कर रहा है, वह तुम्हें दुनिया दिखाना चाहता है।
हसीन जहां इस रील में बेहद सुंदर लग रही हैं, और फैंस उनकी सुंदरता की तारीफ भी कर रहे हैं। इसी बीच, एक फैन ने हसीन जहां पर तंज कसते हुए लिखा, "शमी भाई ने कल भी वहां मजा बांध दिया था, और तुम यहां फिल्टर लगाकर लाइक्स बटोर रही हो।"

मोहम्मद शमी के फैंस हसीन जहां को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन सोशल मीडिया का एक वर्ग आज भी चाहता है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां फिर से एक हो जाएं, ताकि आयरा को माता-पिता दोनों का प्यार मिल सके। हसीन जहां से दूर रहकर भी मोहम्मद शमी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। वह हसीन जहां को हर महीने हर्जाना राशि के रूप में बड़ी रकम देते हैं।