Mohammed Shami drops Travis Head Catch: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा था, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के खिलाफ कमाल की पारियां खेली हैं। इसी वजह से हेड को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि, भारत के पास मौका था कि सेमीफाइनल में हेड को सस्ते में पवेलियन भेज दे लेकिन मोहम्मद शमी से बड़ी गलती हो गई और उन्होंने अपनी ही गेंद पर हेड का आसान कैच छोड़ दिया। हेड को जीवनदान मिलने से भारत की चिंता जरूर बढ़ गई होगी।
ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में मिला जीवनदान
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ट्रेविस हेड के साथ कूपर कोनोली बतौर ओपनर उतरे, जिन्हें मैथ्यू शॉर्ट के चोटिल होने के कारण मौका मिला। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की लेकिन पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और वाइड रही। हालांकि, दूसरी गेंद पर हेड का बल्ला जल्दी बंद हो गया गेंद किनारा लेकर सीधे शमी के पास गई। हालांकि, शमी अपनी दाईं तरफ आए कैच को लपक नहीं पाए और हेड को शुरुआत में ही जीवनदान मिल गया। हेड का कैच छूटने पर भारतीय खेमा निराश हो गया और फैंस भी एकदम हताश नजर आए, क्योंकि यह कंगारू खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में बेहद ही अहम है।
बता दें कि ट्रेविस हेड ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में काफी हद तक अकेले ही दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के शुरुआत में कुछ विकेट ले लिए थे और सभी को लग रहा था कि अब कंगारू टीम बैकफुट पर चली गई है लेकिन हेड को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने एक छोर से जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और एक यादगार शतक बनाया। हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस जबरदस्त पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड कप चैंपियन बनने में सफल रही थी।
अब देखना होगा कि ट्रेविस हेड आज मोहम्मद शमी के हाथों मिले जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं और भारत को इसकी कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ती है।