Fan slams Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। इस क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले साल 2024 के जुलाई महीने में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ था। तलाक के बाद से हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स को लेकर चर्चा में हैं।
सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स एक-दूसरे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट कर रहे हैं। दरअसल, अलेक्जेंडर एलिक्स नताशा स्टेनकोविक के दोस्त तो हैं ही, इसी के साथ वह उनके जिम ट्रेनर भी हैं। इसी कड़ी में नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक की ये तस्वीरें जिम के दौरान की हैं। वायरल तस्वीर पर कमेंट कर फैंस ने अलेक्जेंडर एलिक्स से नताशा स्टेनकोविक के लिए खास बातें कही हैं।
फैन ने अलेक्जेंडर एलिक्स और नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते के लिए मजे
अलेक्जेंडर एलिक्स और नताशा स्टेनकोविक की वायरल तस्वीरों को InstantBollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। फैंस इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई अभी भी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की बात कर रहा है, तो कोई नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर के रिश्ते की बात कर रहा है।
वहीं, एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स के रिश्ते का मज़ा लेते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि, "पक्का इससे भी शादी करेगी अब और इससे भी 70% प्रॉपर्टी लेने की कोशिश करेगी" (आगे हंसी वाली इमोजी बनाई है)। वहीं, एक अन्य फैन ने हार्दिक पांड्या का जिक्र करते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि, "अच्छा हुआ हार्दिक भाई से दूर चली गई, भाई का करियर बच गया, इसे देश से निकालो।"
![अलेक्जेंडर एलिक्स और नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/22166-17388471737699-1920.jpg 1920w)
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को काफी समय बीत चुका है, दोनों इस रिश्ते से मूव ऑन कर अपने-अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन फैंस मौका पाते ही नताशा स्टेनकोविक पर अपनी भड़ास निकाल देते हैं।