महान खिलाड़ी के सम्मान में स्टार्स एकत्रित करेंगे फंड्स, कैंसर पीड़ित लोगों की होगी मदद

Rahul
पत्नी लौरेन क्लर्क और भाई डेविड विलिस ने उनके नाम पर फंड एकत्रित करने का फैसला लिया
पत्नी लौरेन क्लर्क और भाई डेविड विलिस ने उनके नाम पर फंड एकत्रित करने का फैसला लिया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे बॉब विलिस (Bob Willis) निधन 70 साल की उम्र में साल 2019 में हो गया था। उनके निधन का कारण प्रोस्टेट कैंसर बताया गया। हाल ही में उनकी पत्नी लौरेन क्लर्क और भाई डेविड विलिस ने उनके नाम पर फंड एकत्रित करने का विचार किया। यह फंड इंग्लैंड में प्रोस्टेट कैंसर से ग्रस्त लोगों की मदद करने के लिए एकत्रित किया जाएगा। इस फंड को एकत्रित करने के लिए फैन्स से लेकर स्टार्स तक सब लोगों अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच, प्रमुख दौरे में होंगे शामिल

बॉब विलिस की पत्नी लौरेन क्लर्क और भाई डेविड विलिस ने फंड को लॉन्च किया और उनकी पत्नी ने कहा कि हम कभी भी स्वीकार नहीं कर पायेंगे कि बॉब हमें इतना जल्दी छोड़ कर चले गए। उनका निधन होना अत्‍यधिक दुखद रहा। इंग्लैंड में हर 45 मिनट में एक व्यक्ति प्रोस्टेट कैंसर का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहा है। इसलिए हम जानते है कि बॉब के नाम से हम इंग्लैंड में प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद कर पायें और उन्हें इस बीमारी से बचा पायें। इसलिए हमने फंड एकत्रित करने का फैसला लिया है।

बॉब विलिस के लिए फंड एकत्रित करने के लिए मशहूर अमेरिकी सिंगर बॉब डिलन भी राजी हो गए हैं। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि बॉब विलिस एक महान क्रिकेटर थे, जो हमें जल्द ही छोड़ कर चले गए। मैं खुश हूँ कि मैं इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रहा हूँ। गीतकार टिम राइस जो बॉब विलिस के बड़े फैन के साथ अच्छे दोस्त भी थे, उन्होंने भी इस बेहतरीन कार्य में अपना योगदान देना सही समझा है और उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री सर जॉन मेजर, सर इयान बोथम, माइकल एथरटन, डेविड लोयड और माइकल होल्डिंग भी अपना अहम योगदान देंगे। आगामी इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज में भी बॉब विलिस के सम्मान में मैच के दौरान फंड रेज करने की पहल की जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul