राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच, प्रमुख दौरे में होंगे शामिल

Rahul
श्रीलंका दौरे राहुल द्रविड़ पर होंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच
श्रीलंका दौरे राहुल द्रविड़ पर होंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आगामी श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour 2021) के लिए कोच की मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। भारतीय टीम जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम के साथ पहले भी राहुल द्रविड़ काम कर चुके हैं। साल 2014 में वो टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार बनकर गए थे और यह दूसरी बार होगा जब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भारत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर इंग्लैंड में टेस्ट टीम के साथ मौजूद होंगे, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में राहुल द्रविड़ को इस युवा टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर एक कोच के रूप में भेजा जायेगा।

श्रीलंका दौरे की घोषणा होने के बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि राहुल द्रविड़ को युवा भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है, जिसपर अब मुहर लगाई जाएगी। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा कि टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में मौजूद होगा और यह सही मौका है कि राहुल द्रविड़ को इस युवा टीम की कमान दी जाए, जिनके साथ वो पहले भी जूनियर लेवल पर कार्य कर चुके हैं। युवा खिलाड़ियों का मनोबल राहुल द्रविड़ के साथ और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। साल 2019 में राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकादमी का हेड चुना गया था लेकिन इससे पहले उन्होंने भारतीय अंडर-19 व इंडिया 'ए' टीम के लिए एक कोच के रूप में कार्य किया है। भारत ने साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप भी जीता, जिसके कोच राहुल द्रविड़ ही रहे थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान श्रीलंका दौरे की जानकारी दी थी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन एकदिवसीय व तीन ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। वनडे सीरीज के तीनों मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जायेंगे, तो टी20 मैच 22 से 27 जुलाई के बीच में खेले जायेंगे।

यह भी पढ़ें - क्या होगा यदि WTC Final मुकाबला हुआ ड्रॉ या टाई?

Quick Links

Edited by Rahul