क्या होगा यदि WTC Final मुकाबला हुआ ड्रॉ या टाई?

Rahul
ICC जल्द ही फाइनल मुकाबले की प्लेइंग कंडीशन के नियम दोनों टीमों को बता सकती है
ICC जल्द ही फाइनल मुकाबले की प्लेइंग कंडीशन के नियम दोनों टीमों को बता सकती है

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच अगले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जायेगा। यदि यह फाइनल मुकाबला ड्रॉ, टाई या बारिश के कारण धुल जाता है, तो कौन सी टीम को विजेता घोषित किया जायेगा, इस बड़े सवाल पर सभी की नजरें बनी हुई है। आईसीसी (ICC) जल्द ही फाइनल मुकाबले की प्लेइंग कंडीशन के नियम दोनों टीमों को बता सकती है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी बेसब्री से इस बड़े सवाल का इंतज़ार कर रहा ही। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने इस खबर की जानकारी भी दी है कि आईसीसी के द्वारा जल्द ही फाइनल मुकाबले की प्लेइंग कंडीशन रिलीज़ की जा सकती है।

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने फाइनल मुकाबले प्लेइंग कंडीशन को लेकर कहा कि यह कोई द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं है। हमें इस बड़े मुकाबले की प्लेइंग कंडीशन का पता होना चाहिए। हमारे सामने तीन अलग-अलग सिनेरियो हैं, जिनपर आईसीसी को विचार करना चाहिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला यदि टाई, ड्रॉ या बारिश के कारण धुल जाता है, तो इस मुकाबले का क्या नतीजा होगा। उसके लिए हमें आईसीसी के फैसले का इंतज़ार है। हमें भरोसा है कि वो जल्द से जल्द प्लेइंग कंडीशन के नियम दोनों टीमों को भेज देंगे।

यह भी पढ़ें - एशेज सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा, सिडनी टेस्ट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी जिसमें मयंक अग्रवाल, आर अश्विन गेंदबाजी कोच भारत अरुण चेन्नई से मुंबई पहुँच चुके हैं, तो मोहम्मद सिराज, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और महिला टीम की कप्तान मिताली राज भी मुंबई पहुँच चुकी हैं। बाकी खिलाड़ी भी जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होंगे और 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे। उसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी और फाइनल मुकाबले से पहले 10 दिन तक मुश्किल व आसान क्वारंटाइन पीरियड से गुजरेगी। न्यूज़ीलैंड टीम पहले इंग्लैंड पहुँच चुकी है। भारत के साथ फाइनल मुकाबले से पहले कीवी टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों में शिरकत करेगी। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul