एशेज सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा, सिडनी टेस्ट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव

Rahul
8 दिसंबर से होगी एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत
8 दिसंबर से होगी एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच होने वाली आगामी एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes 2021-22) के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एशेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के बीच भी एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसका ऐलान भी कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला 27 नवम्बर से होबार्ट में खेला जायेगा, तो दूसरी तरफ एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत ब्रिसबेन के गाबा मैदान से 8 दिसम्बर से होगी और अंतिम मुकाबला पर्थ में 14 जनवरी से खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई पिछली एशेज सीरीज ड्रॉ रही थी लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज अपने नाम की थी। इसलिए यह सीरीज मेजबान टीम के पास ही रिटेन रही।

एशेज टेस्ट सीरीज का इतिहास बहुत पुराना रहा है। यह सीरीज हर दो साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाती है। साल 2019 में इंग्लैंड में आयोजित एशेज टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी लेकिन गतविजेता होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के पास इस सीरीज का ख़िताब कायम रहा। भारत के खिलाफ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई है, तो दबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम जरुर रहेगी। इंग्लैंड भी न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर एशेज के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगी। 8 दिसंबर से होने वाली इस टेस्ट सीरीज पर क्रिकेट जगत की नजरें बनी रहेगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सिडनी टेस्ट में भी बड़ा बदलाव किया है। पारम्परिक कार्यक्रम के अनुसार सिडनी में टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होता था लेकिन इस बार नए साल के उपलक्ष्य में यह टेस्ट 5 जनवरी से शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट : 8 दिसंबर - 12 दिसंबर, ब्रिसबेन गाबा।

दूसरा टेस्ट : 16 दिसंबर - 20 दिसंबर, एडिलेड ओवल।

तीसरा टेस्ट : 26 दिसंबर - 30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड।

चौथा टेस्ट : 5 जनवरी - 9 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड।

पांचवा टेस्ट : 14 जनवरी - 18 जनवरी, ऑप्टस स्टेडियम पर्थ।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट का कार्यक्रम:

एकमात्र टेस्ट : 27 नवंबर - 1 दिसंबर, होबार्ट।

Quick Links

Edited by Rahul