Tanvir Ahmed recent tweet: पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब ट्वीट या फिर किसी भारतीय खिलाड़ी पर निशाना साधने की वजह से फैंस के निशाने पर आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही तनवीर अहमद के साथ हुआ है, जो पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं। तनवीर अक्सर अपने यूट्यूब चैनल या फिर किसी न्यूज शो में दिए गए बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इस बार उनका हालिया ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है, जिसे भारतीय फैंस हरभजन सिंह से जोड़ कर देख रहे हैं और इसी वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर को ट्रोल कर रहे हैं।
तनवीर अहमद ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, "घटिया इंसान घटिया ही होता है जैसे मैंने एक घटिया इंसान के लिए बोला।"
तनवीर अहमद के ट्वीट को फैंस अलग-अलग नजरिये से देख रहे हैं, जबकि भारतीय लोग इसे हरभजन सिंह पर तंज समझ रहे हैं।
हरभजन सिंह से क्यों जुड़ रहा कनेक्शन
दरअसल, हरभजन सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान में सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि बीसीसीआई अपनी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ना भेजकर सही कर रही है। इसी वजह से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने हरभजन सिंह को शाहिद अफरीदी के लगातर चार छक्कों की याद दिलाई और तंज कसा, जिस पर भज्जी ने उसे 2009 में हुए श्रीलंका टीम पर हमले की याद दिला दी।
तनवीर अहमद को फैंस ने किया ट्रोल
(सही कहा भाई मैं तो तेरे को कबसे घटिया ही बोलता हूं आज तूने खुद ही लिख दिया।)
(कभी कभी अपने आप को शीशे में देखना जरूरी है तनवीर साहब।)
(बात अपनी औकात के अनुसार करनी चाहिए।)
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसे पीसीबी अपने देश में कराने की पूरी कोशिश में है। इसके लिए आईसीसी ने बजट भी पास कर दिया है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के शामिल होने पर अभी संशय है, क्योंकि भारत ने कई सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और ना ही इनके बीच द्विपक्षीय सीरीज होती है। इन दोनों देश के बीच सीमा पर हमलों को लेकर आपसी रिश्तों में तनाव है। इसी वजह से इनके बीच क्रिकेट भी आपस में नहीं होता है। ये केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।
हालांकि, भारत ने पिछले साल एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला था। इसी वजह से इस बार भी कुछ ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं।