Harbhajan Singh Slams Pakistan's Journalist: हाल ही में हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ना भेजने के रुख को सही बताया था और पड़ोसी देश की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने हरभजन पर तंज कसा। इसके बाद, भज्जी ने जबरदस्त जवाब दिया और पाकिस्तानी पत्रकार की धज्जियां उड़ा दीं।
पाकिस्तान के फरीद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर उस मैच का स्कोरकार्ड शेयर किया, जिसमें हरभजन सिंह के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने लगातार 4 छक्के लगाए थे, साथ ही भज्जी को टैग करते हुए कहा कि यही कारण है कि आपको पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी समस्याएं हैं, है ना? इस पर हरभजन ने पोस्ट को रीट्वीट किया और 2009 के एक न्यूजपेपर का स्क्रीनशॉट साझा किया जब श्रीलंकाई टीम की बस पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। उन्होंने इस संदर्भ का उपयोग देश के भीतर सुरक्षा चिंताओं का उल्लेख करने के लिए किया और सुझाव दिया कि यही कारण है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया करारा जवाब
भज्जी ने स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट में लिखा, "नहीं, इसके लिए नहीं। क्रिकेट में जीत हार लगी रहती है। मैं आपको बताऊंगा कि असली समस्या यह है। फोटो देखें।" हरभजन ने अपने ट्वीट में 'F' शब्द का भी इस्तेमाल किया और कहा कि F का मतलब समझ आ गया या समझाऊं? इसका मतलब तुम्हारा नाम। कृपया वह मतलब ना सोचें जो आप F का सोच रहे थे। तुमको पता है कि मेरा मतलब क्या है। शांति।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर संशय बरकरार
भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकी हमलों के कारण रिश्तों में दरार आ गई। इसी वजह से टीम इंडिया एक दशक से ज्यादा होने के बावजूद पाकिस्तान नहीं गई और ना ही दोनों देश के बीच द्विपक्षीय सीरीज होती है। ये दोनों टीम एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती हैं। हालांकि, अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है, जो एक आईसीसी का टूर्नामेंट है। इसके बावजूद बीसीसीआई ने अभी तक अपनी तरफ से पाकिस्तान जाने को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। माना जा रहा है कि पिछले साल के एशिया कप की तरह ही इस बार चैंपियंस ट्रॉफी भी टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल में खेल सकती है।