Fans Reaction on Abhishek Sharma: डरबन में भारत और दक्षिण अफ्रीका एक बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने भारतीय टीम की पारी की शुरुआत की। उम्मीद थी कि अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में जरूर बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया।
अभिषेक शर्मा 8 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना पाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। गेराल्ड कोएत्जी ने उनको एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से चौथा ओवर कोएत्जी ने किया। उनके इस ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक ने पर जोरदार शॉट लगाया, लेकिन बल्ला उनके हाथ से घूम गया। गेंद हवा में मिड-ऑफ के ऊपर से गई और मार्करम ने पीछे की तरफ भागते हुए बेहद शानदार कैच लपका।
इस तरह अभिषेक की छोटी पारी का अंत हुआ। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली शतकीय पारी के बाद से अभिषेक ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। फ्लॉप शो के लिए फैंस सोशल मीडिया पर अभिषेक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभिषेक शर्मा के फ्लॉप होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(अभिषेक शर्मा 7 अंतरराष्ट्रीय मैचों में असफल रहे हैं और सिर्फ 1 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश की घरेलू सीरीज में पूरी तरह से विफल रहे। जब गिल और जायसवाल टी20 फॉर्मेट में वापस आएंगे, तो अभिषेक बाहर हो जाएंगे और रुतु और संजू में से कोई एक उनका बैकअप होगा।)
(किसी को अभिषेक शर्मा को यह समझाना होगा कि यह आईपीएल नहीं है, उसे नहीं पता कि तेज गेंदबाजी के खिलाफ पारी कैसे बनाई जाती है, आंख बंद करके बल्ला चलाता है।)
(मानो या न मानो, अभिषेक शर्मा ने अपने T20I करियर में कभी भी 20 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बार में बनाए गए 100 रन को छोड़कर। बेशक, उनमें प्रतिभा है, लेकिन इसका क्या मतलब है? हम रुतुराज जैसे खिलाड़ी को ड्राप कर रहे हैं, जो भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उस एक शतक के अलावा अभिषेक के स्कोर देखें: 0, 10, 14, 16, 15, 4, 7)