डरबन टी20 में भारत की पहले बल्लेबाजी, संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

Photo Credit: BCCI Official X
Photo Credit: BCCI Official X

SA vs IND, 1st t20i Toss Update and Playing 11: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया इस दौरे पर चार टी20 मुकाबले खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने पिच को देखते हुए ये फैसला लिया, जो बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी लग रही है।

Ad

टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि यह विकेट काफी अच्छा लग रहा है। इस सप्ताह कुछ बारिश हुई है और अगर नमी है तो हम इसका फायदा उठाना चाहेंगे। खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैदान पर डेब्यू करने का शानदार मौका है और उनके लिए खेल का लुत्फ उठाने का यह बेहतरीन समय है। हमारी टीम काफी प्रतिस्पर्धी है और चर्चा इस बात पर हुई है कि हम सकारात्मक परिणाम कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो टॉस जीतकर बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। ये विकेट अभ्यास विकेट से काफी अच्छा लग रहा है। हम बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करेंगे। ड्रेसिंग रूम के लोगों ने मेरा काम आसान कर दिया है, वे अपने-अपने फ्रैंचाइजी के लिए जिस निडर दृष्टिकोण के साथ खेलते हैं और टीम में भी वही दृष्टिकोण लेकर आए हैं।

Ad

गौरतलब हो कि पिछली बार ये दोनों टीमें इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं। भारत ने फाइनल मुकाबले में प्रोटियाज का हराकर उसका चैंपियन बनने का सपना तोड़ा था। दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका से भारी रहा है।

पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैं:

भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिल सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबा पीटर

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications