Fans Trolled Hardik Pandya For Slow Innings: मौजूदा समय में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेहरा में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहली बल्लेबाजी की। टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। मेन इन ब्लू ने पूरे ओवर खेलने के बाद 124/6 का स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से हार्दिक पांड्या सबस ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि, इसके बावजूद वो अपनी धीमी पारी की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। पांड्या ने 45 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। पांड्या ने 20वें में चार डॉट गेंदें खेलीं, जिसे देखकर हर किसी के मन में सवाल आया कि उन्होंने बड़े शॉट खेलने का प्रयास क्यों नहीं किया।
दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(आखिरी दो ओवरों में हार्दिक पांड्या।)
(हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में 4 डॉट बॉल खेली।)
(हार्दिक पांड्या BGT के लिए ऑडिशन दे रहे हैं।)
(हार्दिक पांड्या ने कहा कि दूसरे छोर से आनंद लिया और 2 ओवर में 6 रन बनाए।)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ। भारत के स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मार्को जानसेन ने उन्हें तीसरी ही गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो देखने को मिला। दोनों सिर्फ 4-4 रन बना पाए। तिलक वर्मा जरूर अच्छी लय में दिखे, लेकिन डेविड मिलर के जबरदस्त कैच से उनकी पारी का अंत हुआ। वह 20 रन बनाकर आउट हुए।
अक्षर पटेल ने 27 रन की बढ़िया पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह 9 रन का योगदान दे पाए। हार्दिक पांड्या आखिरी तक टिके रहे, लेकिन टीम को उनसे एक तेजतर्रार पारी की उम्मीद थी। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 125 रन का आसान टारगेट मिला है।