Fans Slams Mohammed Siraj For Poor Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट अभी तक कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने काफी बड़ा स्कोर बना दिया है और इस मैच में टीम इंडिया काफी पीछे हो गई है। खेल के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया बैटिंग करने उतरी तो मोहम्मद सिराज को पहला ओवर दिया गया लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए और इसके बाद वो वापसी कर ही नहीं पाए और लगातार काफी रन दिए। मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए। वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ दिया।
मोहम्मद सिराज ने 21 ओवर में 115 रन दे दिए। उन्होंने 5.50 की इकॉनमी रेट से रन दिए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिराज कितने महंगे साबित हुए और इसी वजह से ट्विटर पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। फैंस ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का जमकर मजाक उड़ाया, जबकि स्टीव स्मिथ की काफी तारीफ की। आइए जानते हैं कि फैंस ने किस तरह के रिएक्शंस दिए।
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर भड़के फैंस, जमकर लगाई लताड़
डीएसपी सिराज ने 20 ओवर में ही 100 रन दे दिए।
मोहम्मद सिराज आखिर टीम में भला क्यों हैं।
हम कल के मुकाबले आज पूरी तरह से एक अलग स्टीव स्मिथ को देख रहे हैं।
मोहम्मद सिराज अब अपने आरसीबी मोड में आ गए हैं और स्मिथ टी20 मोड में आ चुके हैं।
स्टीव स्मिथ ने फैसला कर लिया है कि वो अब हर एक गेंदबाज को निशाना बनाएंगे।
सिराज का इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर यह आखिरी मैच होना चाहिए।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच में पूरी तरह से अपना शिकंजा भारत के ऊपर कस लिया है। खेल के दूसरे दिन लंच तक कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 139 और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह टीम इंडिया इस मैच में काफी ज्यादा पीछे हो गई है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ बिल्कुल नहीं मिला।