T20 World Cup को मिली आतंकी धमकी के बाद पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, चैंपियंस ट्रॉफी कैंसिल करने की उठी मांग

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी कैंसिल करने की उठी मांग
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी कैंसिल करने की उठी मांग

Fans Trolls Pakistan After Terror Threat to T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से होगा और उससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है। पाकिस्तान से आतंकी हमले की धमकी टी20 वर्ल्ड कप को मिली है। इस हमले के बाद पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान में मौजूद आईएस-खोरासान की ओर से वर्ल्ड कप के दौरान कैरेबियाई देशों को निशाना बनाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से दुनियाभर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। कैरेबियन मीडिया के मुताबिक वर्ल्ड कप पर संभावित खतरे की खुफिया जानकारी आईएस के मीडिया ग्रुप 'नाशिर पाकिस्तान' के जरिए मिली है। त्रिनिदाद एक्सप्रेस के मुताबिक, नाशिर-ए-पाकिस्तान आईएस से जुड़ा एक प्रोपेगेंडा चैनल है।

पाकिस्तान में अगले साल चैंपिंयस ट्रॉफी का आयोजन होना है और फैंस अब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीनने की मांग करने लगे हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम का वो वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें टीम पाकिस्तानी मिलिट्री के साथ ट्रेनिंग करती हुई नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं इसको लेकर आ रही हैं।

वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नॉर्थ पाकिस्तान से आतंकी हमले की धमकी मिली है। आईसीसी और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
अब इस ट्रेनिंग का पूरा मतलब समझ आ रहा है।
तो इनके खिलाड़ी इसलिए ट्रेनिंग कर रहे थे।
इनको लगता है कि ये चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेंगे। श्रीलंका के साथ इन्होंने जो किया था, उसे वो कैसे भूल सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन करने का इनका ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।
इनके ऊपर हंसी आनी चाहिए कि ये चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराना चाहते हैं।
पाकिस्तान को क्रिकेट से बैन कर देना चाहिए।
चैंपियंस ट्रॉफी अब श्रीलंका में शिफ्ट हो जाएगी।
ये लोग वेस्टइंडीज को धमकी क्यों दे रहे हैं।
और बेचारा पाकिस्तान अपने यहां चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करना चाहता है।
हाहाहा, ये लोग चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी चाहते हैं।
फिर ये लोग बोलते हैं कि हमारे यहां पर खेलने के लिए कोई नहीं आता है।
पाकिस्तान को खेल और शांति पसंद नहीं है।
अच्छा तभी वो आर्मी कैंप की प्रैक्टिस कर रहे थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now