Fans Trolled Pakistan Team: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के चौथे मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान से हुई, जिसमें तिलक वर्मा एन्ड कंपनी ने मेन इन ग्रीन को 7 रन से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज धमाकेदार तरीके से किया है। मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में अव्वल नजर आई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा का रहा था, जिन्होंने 44 रन की अहम पारी खेली थी। जवाबी पारी में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने साबित कर दिए कि टूर्नामेंट चाहे कोई भी हो, पाकिस्तान के ऊपर उसका दबदबा हर जगह कायम रहेगा। वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तान टीम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है।
पाकिस्तान टीम की हार को लेकर बने मजेदार मीम्स पर एक नजर
(हर जगह पड़ोसियों की पिटाई हो रही है, बधाई टीम इंडिया।)
(क्या बच्चे ने पाकिस्तानी अंकल्स को हराया है।)
(इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया।)
(पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ:)
(कप्तान तिलक वर्मा ने आज अच्छा खेल दिखाया और पाकिस्तान को उसकी नानी याद दिला दी।)
(यही वजह है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है। इमर्जिंग एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया।)
गौरतलब हो कि भारत की इस जीत में 23 वर्षीय मध्यम गति से तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर तीन बल्लेबजों का शिकार किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अब तिलक वर्मा एन्ड कंपनी टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच यूएई के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 21 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 23 अक्टूबर को मेजबान ओमान के साथ खेलेगी। पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने बाकी दोनों मैचों को भी आसानी से जीत लेगी और सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहेगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाना है।