Fans Reaction on RCB: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा में जारी है, जिसका आज दूसरा दिन है। ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी थी और ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके खरीदा है। वहीं, आरसीबी ने भी अच्छे-खासे पैसे खर्च किए हैं लेकिन उन्होंने अपने पुराने खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसी वजह से आरसीबी सोशल मीडिया पर ट्रोल भी रही है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB के फैसलों को लेकर आए रिएक्शन पर एक नजर
(नितीश राणा को न खरीदने के लिए आरसीबी प्रबंधन को इस तरह के व्यवहार की जरूरत है।)(RCB टीम मैनेजमेंट 75 करोड़ रूपये के साथ।)
(मो बोबट ने कहा, "हमने कप्तानी के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। हम नीलामी के बाद इस पर विचार करेंगे।')
(आरसीबी का फैन होना इतना आसान नहीं, नीलामी में भी बेइज्जती कर रहे हैं। मार्च-अप्रैल में क्या होगा।)
गौरतबल हो कि आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल रहा। मेगा ऑक्शन में आरसीबी काफी बड़ी पर्स वैल्यू के साथ उतरी।
उसने भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, जितेश शर्मा और फिल साल्ट जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को अब तक खरीदा है। आरसीबी का स्क्वाड काफी अभी तक काफी मजबूत लग रहा है।
आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वो प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। माना जा रहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन में इस बार फिर से विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद कप्तानी छोड़ दी थी और तब से फाफ डू प्लेसी ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे।