India vs Bangladesh Kanpur Test Poor Umpiring : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का दूसरा और तीसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था। हालांकि चौथे दिन काफी धमाकेदार खेल देखने को मिला। जिस तरह से टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की, उसे देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हुए। भारतीय टीम ने काफी धुआंधार बैटिंग की। हालांकि इस दौरान अंपायरिंग काफी खराब रही। सुबह से करीब 4 या 5 फैसले ऐसे रहे जब अंपायर ने गलत डिसीजन दिया और बाद में उन्हें उसे बदलना पड़ा।
कानपुर टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे रिचर्ड केटलबोरो ने कई सारे गलत फैसले दे दिए। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पगबाधा आउट करार दे दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और उसमें दिखा कि गेंद स्टंप को नहीं हिट कर रही थी। रिव्यू की वजह से रोहित शर्मा बच गए। इसके बाद ऋषभ पंत को भी रिटर्ड केटलबोरो ने गलत आउट करार दे दिया। उन्हें विकेटों के पीछे कैच आउट करार दिया गया लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था।
रिचर्ड केटलबोरो की खराब अंपायरिंग पर भड़के फैंस
इसी वजह से फैंस रिचर्ड केटलबोरो से काफी नाराज हैं और ट्विटर पर उनको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
अंपायर कैटलबोरो ने एक और गलती कर दी। उन्हें भारत के मैचों में अंपायरिंग से हटा देना चाहिए।
बांग्लादेश की टीम आज 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। रिचर्ड कैटलबोरो उनके लिए काफी अच्छा खेल रहे हैं।
कैटलबोरो के लिए यह गेम काफी हैरान करने वाला है।
रिचर्ड कैटलबोरो की वजह से रोहित शर्मा का कॉन्फिडेंस चला गया क्योंकि वो इस फैसले से काफी नाराज थे।
कैटलबोरो ने अपने खराब फैसले से रोहित शर्मा का पूरा मोमेंटम ही बिगाड़ दिया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को पहली पारी में सिर्फ 233 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद काफी धुआंधार बल्लेबाजी टीम इंडिया ने की और 10.1 ओवर में ही 100 रन बना दिए। टेस्ट क्रिकेट में यह अब तक का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है।